Corona Vaccine बना रही बांझ और बीमार । जानिए Vaccination से जुड़ा Viral सच । Boldsky
  • 3 years ago
These days these rumors are scaring the person. On the one hand, while Corona is causing havoc in India, there is a fear in the mind of the corona vaccine. Hundreds of people living in 27 villages along the Aare forests of Mumbai have not taken the vaccine as they are quite scared due to misunderstandings and rumors. A woman living there says, 'I am scared .. Some people told me that after taking the vaccine it feels fine for some time, then fever starts and then hospitalization and then that person Never come back death Becomes Her.'

इन दिनों यहीं अफवाहें व्यक्ति को डरा रही हैं। एक तरफ जहां भारत में कोरोना कहर मचा रहा है, वहीं कोरोना की वैक्सीन को लेकर लोगों में मन में डर बना हुआ है। मुंबंई के आरे जंगलों के साथ लगते 27 गांवों में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है क्योंकि गलतफहमियों और अफवाहों के चलते वह काफी डरे हुए हैं। वहां रहने वाली एक महिला का कहना है 'मुझे डर लगता है.. कुछ लोगों ने मुझे बताया कि वैक्सीन लेने के बाद कुछ समय तक ठीक लगता है, उसके बाद बुखार आने लगता है और फिर अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है और फिर वो शख्स कभी लौटकर नहीं आता। उसकी मौत हो जाती है।'

#Coronavirus #Covid-19
Recommended