Israel-Palestine conflict : Umar Akmal claims Israel as terrorist country| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Hostilities between Israel and the Palestinians are not new and have gone on for decades. However, the latest violence follows a month of rising tensions between both sides. The tensions are often high between Israel and Palestinians living in East Jerusalem, Gaza, and the West Bank. Now, Umar akmal has reacted on Israel-Palestine conflict. Umar Akmal said Israel a terrorist country and is with the people of Palestine. Also, Umar Akmal criticized Human rights people.

पूरी दुनिया में एक तरफ जहाँ कोरोना ने इंसानियत को निगलना शुरू कर दिया है. वहीं, दुनिया के किसी हिस्से में इजरायल और फिलिस्तीन आपस में लड़ रहे हैं. और अपनी जान बचाने के लिए आम नागरिक इधर से उधर भाग रहे हैं. पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. और इस समय फिलिस्तीन और इजरायल के लिए लोग भी अपना-अपना समर्थन दे रहे हैं. कोई इजरायल के साथ है और कोई फिलिस्तीन के साथ है. और इस पर पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने भी इस युद्ध में अपना एक पक्ष रखा है. उमर अकमल ने इजरायल को आतंकवादी देश करार दिया है. ट्वीट का सहारा लेते हुए उमर अकमल ने लिखा है, "फिलिस्तीन, आप अकेले नहीं हैं. हर मुसलमान आपके साथ है. इजरायल एक आतंकवादी देश है. फिलिस्तीन मुसलमानों को मारना बंद करो. अब मानवाधिकार रक्षक कहां हैं?''


#Palestine #UmarAkmal #Israel
Recommended