Eid 2021: 13 या 14 May, India में जानें इस बार कब मनाई जाएगी Eid ? | Boldsky
  • 3 years ago
Eid-ul-Fitr takes place on the first day of Shawwal. Since Ramadan began on April 13 this year, Eid-ul-Fitr will either be on May 13, if Ramadan month ends in 29 days, or on May 14, if Ramadan month ends in 30 days. However, the end of the month of Ramadan and the exact date of Eid-ul-Fitr depends on the sighting of the Crescent Moon. In most countries including India, there is a high-powered committee of clerics who decide the day of Eid ul Fitr. In India, the sighting of the Crescent Moon is announced by the Riyat-e-Hilal Committee.

ईद-उल-फितर शव्वाल के पहले दिन होती है. क्यूंकि रमजान इस साल 13 अप्रैल को शुरू हुआ था, इसलिए ईद-उल-फितर या तो 13 मई को होगी, अगर रमजान माह 29 दिनों में समाप्त होता है, या 14 मई को, अगर रमजान माह 30 दिनों में समाप्त होता है. हालांकि, रमजान महीने की समाप्ति और ईद-उल-फितर की सही तारीख क्रिसेंट चंद्रमा के देखे जाने पर निर्भर करती है. भारत समेत अधिकांश देशों में मौलवियों की एक उच्चस्तरीय समिति है जो ईद उल फितर का दिन तय करती है. भारत में, क्रीसेंट चांद को देखने की घोषणा रियात-ए-हिलाल समिति द्वारा की जाती है.

#Eid2021 #EidUlFitr
Recommended