Corona होने पर भूलकर भी खुद से ना करें Steroids का सेवन, हो सकता है खतरनाक | Boldsky
  • 3 years ago
Cases of corona infection are increasing in the country. According to the data so far, Corona virus has caught more than 2 crore 26 lakh people in India. The increasing number of infected and the lack of medical facilities are making the situation more stressful with each passing day. When it comes to the treatment of corona, these days steroid drugs are very much discussed. Doctors are using these medicines during the treatment of Kovid, while some people are taking steroid medicines by themselves. In such a situation, the question arises as to how beneficial are these medicines in Corona and do all the patients of Corona require it?

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अबतक के आंकड़ों के अनुसार भारत में 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या और चिकित्सा सुविधाओं की कमी हर बीतते दिन के साथ स्थिति को और तनावपूर्ण बनाती जा रही है। जब बात कोरोना के उपचार की हो रही हो तो इन दिनों स्टेरॉयड दवाएं काफी चर्चा में हैं। कोविड के इलाज के दौरान डॉक्टर इन दवाओं को प्रयोग में ला रहे हैं, जबकि कुछ लोग खुद से ही स्टेरॉयड दवाओं को सेवन कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कोरोना में यह दवाएं किस तरह से फायदेमंद हैं और क्या कोरोना के सभी रोगियों को इसकी आवश्यकता होती है?

#Coronavirus #Steroids
Recommended