Rahul Dravid disappointed with Kuldeep Yadav exclusion from England Tour| Oneindia Sports
  • 3 years ago
National cricket Academy Director Rahul Dravid is disappointed after exclusion of Kuldeep Yadav from the England Tour and World Test championship scheduled to take place in Southampton from 18th of June to 22nd June. Kuldeep Yadav was not included in Indian test squad and dropped from the side because of his bad form. Kuldeep Yadav has been out of form since 2019 cricket world cup and his bowling average in ODI exceeds 60. Now, Rahul Dravid said that on Merit basis Kuldeep Yadav Should have been included.

NCA के डायरेक्टर Rahul Dravid ने टीम के सेलेक्शन पर निशाना साधा है. और अपनी राय दी है. Rahul Dravid का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर Kuldeep yadav का चयन किया जाना था. पर Kuldeep Yadav को टीम से निकाल दिया गया. अब तो तीनों फोर्मेट से ही कुलदीप यादव को निकाल दिया गया है. एक समय के सबसे बड़े मैच विनर का इस तरह से निकाला जाना, कई पूर्व क्रिकेटरों को ठीक नहीं लगा है. और सबने कुलदीप यादव के न शामिल किये जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘ 20 सदस्यीय टीम में संतुलन है और वो दिख रहा है. हालांकि, एक खिलाड़ी को उसके मेरिट के आधार पर चुना जा सकता था, वो थे 26 साल के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव. लेकिन वो थोड़ा पीछे रह गए. साथ ही जिस तरह का प्रदर्शन पिछले कुछ वक्त में Axar Patel, Ravindra Jadeja और Washington Sunder ने किया है. टीम इंडिया उसी तरह का संतुलन चाहती है.’

#KuldeepYadav #TeamIndia #RahulDravid
Recommended