Corona Vaccine से होने वाले Side Effects से इस तरह से कर सकते हैं बचाव, Exprert Advice | Boldsky
  • 3 years ago
the government has intensified the vaccination campaign across the country. Vaccines are also being given to people 18 years of age and above in the country. After taking the first dose of the vaccine, some people complained of fever and body ache as its side-effects. Doctors recommend such people to take paracetamol in case of difficulty. Experts say that it is normal for such a reaction to occur when an external element enters the body, the vaccine is also external to the body. However, it is not right to take pain relief medicines every time. Let us know about some remedies suggested by doctors, with the help of which you can easily overcome the side effects of the vaccine, that too without any medicines.

कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया है। देश में अब 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को भी टीके दिए जा रहे हैं। वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कुछ लोगों ने इसके साइड-इफेक्ट के रूप में बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत की थी। डॉक्टर ऐसे लोगों को ज्यादा दिक्कत होने पर पेरासिटामोल लेने की सलाह देते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि शरीर में किसी बाहरी तत्व के प्रवेश करने पर इस तरह की प्रतिक्रिया होना सामान्य है, वैक्सीन भी शरीर के लिए बाहरी ही है। हालांकि हर बार दर्द निवारक दवाएं लेने सही नहीं है। आइए डॉक्टरों द्वारा सुझाए ऐसे कुछ उपायों के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से आप वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को आसानी से दूर कर सकते हैं, वह भी बिना किसी दवा के।

#Coronavirus #Vaccinesideeffects #Homeremedies
Recommended