Coronavirus India Update: गांवों में पहुंचा Corona, कहर बनकर टूट रही है महामारी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Corona epidemic is wreaking havoc in rural areas of Uttar Pradesh. The process of death has been going on in the last three weeks in many villages of the state. There is a similar situation in Sultanpur Kheda village of Rae Bareli. In Sultanpur Kheda village, due to symptoms like corona, not one or two, but 17 people have died in a week. The officers are silent, neither they were tested nor could they get the right treatment. The special thing is that the interim president of the Congress, Sonia Gandhi is the MP from here and Deputy CM Dinesh Sharma is the minister in-charge here. And big news of the day.


उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाको में कोरोना महामारी कहर बनकर टूट रही है. प्रदेश के कई गांवों में पिछले तीन सप्ताह से मौत का सिलसिला चल रहा है. कुछ ऐसे ही हालात रायबरेली के सुल्तानपुर खेड़ा गांव की है. सुल्तानपुर खेड़ा गांव में कोरोना जैसे लक्षणों के चलते एक हफ्ते में एक या दो नहीं, बल्कि 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अधिकारी मौन हैं, ना ही उनकी टेस्टिंग हुई और ना ही सही इलाज मिल पाया. खास बात है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यहां के प्रभारी मंत्री हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.


#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended