Hyderabad के Mecca Masjid में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई गई धज्जियां | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Many observers arrived at Mecca Masjid in Hyderabad to offer namaz on the occasion. They were seen flouting COVID SOPs as the social distancing norm was not followed and no observer was seen wearing the masks. Jumu’atul-Wida is the last Friday in the month of Ramadan before Eid-ul-Fitr. people visited Mecca Masjid in Hyderabad to offer prayers. People seen without masks and Social distancing norm were not followed.



जहां एक तरफ भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक होती जा रही है, हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई, लेकिन अब भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है, हैदराबाद के मक्का मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान के कोरोना को लेकर बनाए तमाम नियमों को ताक पर रख दिया गया न तो लोगों के मुंह पर मास्क दिखा न ही सोशल डिस्टेंसिंग ही नजर आई।

#MeccaMasjid #Hyderabad #Covid19SOPs

Recommended