Kangana Ranaut पर West Bengal में दंगा भड़काने का आरोप, TMC नेता ने दर्ज कराई FIR | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
An FIR has been lodged against Bollywood actress Kangana Ranaut in Ultadanga, West Bengal. Kangana has been accused of instigating riots in West Bengal. The FIR, lodged by the leader of Rijiju Dutta, states that Kangana has tried to create hate atmosphere in West Bengal by running hate propaganda, giving a link to her official Instagram account in the complaint given by Riju to the police. He has written that Kangana posted many offensive posts from her verified Instagram account which she showed in her story section.

फिल्म अभिनेत्री कंगाना रनौत हाल के दिनों में काफी चर्चा में है, हर मुद्दे पर और खास तौर पर हिंदुत्व के मुद्दे पर खुल बोलने वाली कंगाना रनौत के ट्वीटर अंकाउट के संस्पेंड होने के बाद से काफी बवाल मचा था, बंगाल विधान सभा चुनाव के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा और रेप के आरोप लगे, इसी कंगाना ने मामले पर ट्वीट किया और इस ट्वीट को सामाजिक समरसता के लिए खतरा मानते हुए ट्वीटर अंकाउट को ही संस्पेंड कर दिया गया, हालांकि इसके बाद भी कंगना लगातार सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से लगातार पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव बाद हुए हिंसा पर बोल और लिख रही थी, लेकिन अभिनेत्री कंगना रणौत की मुश्किलें बढ़ गई है, उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज की गई है।

#KanganaRanaut #WBViolence #WBElection

Recommended