Arvind Kejriwal बोले- रोज मिले तो Oxygen की कमी से किसी को ना मरने देंगे | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

On Wednesday, for the first time 730 tonnes of oxygen was sent by the Central Government. After which Chief Minister Arvind Kejriwal thanked wholeheartedly and said that the Central Government thanks the Supreme Court and the High Court. Many lives will be saved due to this. CM Kejriwal said that but 700 tons of oxygen a day will not work. Until the wave of the corona is reduced, it will have to maintain 700 tons daily.

बुधवार को पहली बार 730 टन ऑक्सीजन केंद्र सरकार ने भेजी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं. बहुत सारी जान इसकी वजह से बच पाएंगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लेकिन एक दिन 700 टन ऑक्सीजन आने से काम नहीं चलेगा. जब तक कोरोना की वेव कम नहीं हो जाती इसको लगातार रोज़ाना 700 टन बनाये रखना होगा.


#ArvindKejriwal #Oxygen #oneindiahindi

Recommended