PSL Franchise asked PCB to shift PSL 2021 in UAE for remaining Matches| Oneindia Sports
  • 3 years ago


The PSL franchises have written to the Pakistan Cricket Board (PCB), asking it to shift the rescheduled matches of the league’s sixth edition from Karachi to UAE amid a fresh surge of coronavirus cases in the country. The PCB had to postpone PSL-6 abruptly on March 4 with just 10 out of 34 matches completed due to COVID-19 cases among players and officials. The tournament is scheduled to resume on June 1, with the final slated for June 20.

आईपीएल तो बंद हो गया है. अब मनोरंजन के लिए क्रिकेट फैन्स को पाकिस्तान सुपर लीग का इंतजार करना पड़ेगा. बहुत जल्द ही पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने वाला है. खबरों की मानें तो एक जून से पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे. और इसके लिए पीसीबी यानी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. बोर्ड के कुछ अधिकारी का मानना है कि बचे हुए मुकाबले का आयोजन पाकिस्तान में ही हो. इस समय कराची में केस बहुत कम है. लेकिन, युएई भी देखा जा रहा है विकल्प के तौर पर. वैसे भी युएई में इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग हुआ करता था. जब पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल नहीं हुआ था तब. युएई सरकार और बोर्ड से बातचीत जारी है.

#PSL #UAE #PakistanSuperLeague
Recommended