IPL 2021: how bio bubble was breached and BCCI forced to suspend the IPL | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
IPL 2021 is suspended due to Covid-19. Now the big question in front of the Board of Control for Cricket in India is when will be the remaining IPL 2021 season be completed. BCCI treasurer Arun Dhumal told that the BCCI is trying to know how it happened, and also said that if it was known in advance, he would not have organized this season in India.Having suspended the remaining IPL 2021 matches due to bio-bubble breach within the T20 league, the BCCI is expected more people who were participating in the league to test positive in the coming days.

दुनिया की सबसे लोकप्रिय और मंहगे क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन पर भी कोरोना मार हुई है, पिछली बार जहां सीजन देर से और देश से बाहर हुआ था, लेकिन इस बार बहुत सारी तैयारियों के बाद इसका आयोजन देश में ही कराया गया था, लेकिन तमाम इंतजामों के बाद भी आईपीएल कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया, 3 टीमों के खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग के बाकी सभी मैच अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया, अब जो सवाल सबसे ज्यादा सामने आ रहा है की जिस बायो बबल की बात बीसीसीआई शुरु से कर रहा था, जिसमें हर कोई सुरक्षित है, तो फिर बायो बबल में रहने के बावजूद कोरोना खिलाड़ियों तक पहुंचा कैसे, इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि बायो बबल क्या होता है, इसके टूटने के पीछे के क्या कारण हो सकते हैं।

#IPL2021 #bio-bubble #BCCI

Recommended