Corona Variant की First image आई सामने, Pin की नोक से भी लाख गुना छोटा । Boldsky

  • 3 years ago
UBC researchers are the first in the world to publish structural images of the N501Y mutation on the SARS-CoV-2 spike protein—a change believed to be partly responsible for the highly infectious nature and rapid spread of variant B.1.1.7.

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे है। इसी बीच कनाडा की ब्रिट्रिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने कोरोना के इस वेरिएंट की पहली तस्वीर शेयर की है। ट्विटर पर यूबीसी ने वेरिएंट की मॉलिक्यूलर तस्वीर शेयर की है जो दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है. इसे B.1.1.7 COVID-19 के नाम से जाना जाता है और ये पहली बार बीते साल दिसंबर में ब्रिटेन में पाया गया था।

#Covid19 #CoronavirusMutation #Firstimage

Recommended