Corona Patients के लिए बेहद अहम होते हैं ये 2 दिन | 5th 10 day for Corona Patient | Boldsky
  • 3 years ago
Symptoms of corona virus are seen differently in every person. In some people, cough and fever are seen, and some have symptoms of diarrhea and vomiting. In the beginning of corona, some people have mild symptoms, then some people do not have any symptoms at all. Doctors say that the severity of corona infection is highest on the 5th and 10th day. Although a 14-day isolation period is very severe for corona patients, the 5th and 10th day of isolation periods are very important for corona patients.

कोरोना वायरस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग तरह से नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों में खांसी-बुखार तो कुछ को डायरिया और उल्टी के लक्षण नजर आ रहे हैं। कोरोना के शुरुआत में कुछ लोगों में इसके हल्के लक्षण नजर आते हैं, तो कुछ लोगों में कोई लक्षण ही नजर नहीं आता है। डॉक्टर कहते हैं कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता 5वें और 10वें दिन सबसे अधिक होती है। वैसे तो कोरोना मरीजों के लिए 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड बहुत गंभीर होता है, लेकिन आइसोलेशन पीरियड का 5वां और 10वां दिन कोरोना मरीजों के लिए काफी जरूरी होते हैं।

#Coronavirus #5-10day #Symptoms
Recommended