BCCI finding a way to send Foreign Players back to their home after IPL Suspension| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago



IPL chairman Brijesh Patel on Tuesday said the BCCI will “find a way” to arrange for the return of foreign players after the league was suspended indefinitely due to a COVID-19 outbreak in its bio-bubble. The suspension of the league was announced after Sunrisers Hyderabad’s wicketkeeper-batsman Wriddhiman Saha tested positive for COVID-19 along with Delhi Capitals’ veteran spinner Amit Mishra. The foreigners involved in the lucrative league are concerned about returning to their respective countries due to travel restrictions imposed in the wake of a deadly resurgence of the pandemic in India.

आईपीएल 2021 पर ब्रेक लगने के बाद से सबसे ज्यादा परेशान कोई अगर है. तो वो है विदेशी खिलाड़ी. खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने तो साफ़ तौर पर कह दिया था कि खिलाड़ी देश लौटने का इंतजाम खुद ही कर लें. हम कुछ नहीं करेंगे. इसके बाद क्रिस लिन जैसे खिलाड़ियों ने सवाल किया था कि 10 प्रतिशत आईपीएल सैलरी का पैसा हमलोग बोर्ड को देते हैं. और अगर हमें उनसे मदद ही न मिले तो फिर क्या ही कहा जाए. अब आईपीएल पर फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया है. चूँकि, लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे थे. कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे. ऐसे में अब सभी खिलाड़ियों को घर भेजा जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी उठा रही है. सवाल ये है कि विदेशी खिलाडी कैसे जाएंगे? और कब जाएंगे? उनके लिए क्या इंतजाम हुआ है.

#IPL2021 #AmitMishra #IPLSuspension
Recommended