WhatsApp पर मिलेगी Vaccination Centre की जानकारी, बस करना होगा ये काम । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


WhatsApp has introduced a new feature in India that will help its users find the Covid-19 vaccination centre nearest to them. The messaging app will make use of a chatbot for the same, developed in collaboration with several health partners that will operate this, and some more of such helplines.

1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा फेज चालू हो गया है. इसमें 18 से 44 साल के लोग भी वैक्सीन लगवा रहे हैं. आपको भी वैक्सीन लगवानी है और ये जानना है कि आपके घर के सबसे पास कौन सा वैक्सीनेशन सेंटर है, ये ढूंढने में अगर आपको मुश्किल हो रही है तो वॉट्सऐप इस काम में आपकी मदद कर सकता है. जी हां सरकार ने फेसबुक के साथ वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की नई सुविधा शुरू की है। इसके लिए MyGov Corona Helpdesk की मदद व्हाट्सऐप पर ली जा सकती है।


#coronavirus #VaccineCentre #Whatsapp
Recommended