Coronavirus: कोरोना संकट के बीच America से मेडिकल हेल्प की पहली खेप Delhi पहुंची | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India, affected by the second wave of Corona infection, received its first consignment of aid from the US. The first consignment of aid from the US reached India on Friday morning. India got this help at a time when the country's health system has collapsed due to a huge boom in Corona cases. Meanwhile, US aircraft have arrived at the International Airport carrying 400 oxygen cylinders, about 1 million corona test kits and other equipment.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित भारत को अमेरिका से मदद की पहली खेप मिली है।अमेरिका से मदद की पहली खेप शुक्रवार सुबह भारत पहुंची. भारत को यह मदद ऐसे समय मिली जब कोरोना के मामलों में भीषण उछाल की वजह से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इस बीच 400 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, करीब 10 लाख रेपिट कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचा है।

#Coronavirus #India #America
Recommended