Nuwan Zoysa, Former Sri Lankan Pacer Banned For Six Years For Trying To Fix Matches| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Former Sri Lanka seamer and coach Nuwan Zoysa was on Wednesday banned from all cricket for six years after being found guilty of trying to fix matches and failing to disclose corrupt approaches from a suspected Indian bookie. The ban on Zoysa, a left-arm seamer, is backdated to October 31, 2018, when he was provisionally suspended. "In his role as a national coach, he should have acted as a role model. Instead, he became involved with a corrupter and attempted to corrupt others," Alex Marshall, ICC General Manager - Integrity Unit said in a release.

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर नुवान जोयसा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए छह साल का बैन लगा दिया गया है। आपको बता दें, श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच नुवान जोएसा को मैच फिक्सिंग के साथ साथ संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उनपर क्रिकेट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने पर छह साल का बैन लगा दिया गया है। यानी अब पूर्व श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ 6 सालों तक क्रिकेट के किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकेंगे।

#NuwanZoysa #NuwanZoysa6YearsBan #ICC
Recommended