Corona Virus से बचाव के लिए Double Mask पहनते समय ना करें ये Mistakes, जानें Expert Advice | Boldsky
  • 3 years ago
The corona virus is creating a new record every day. People are getting infected and many are also losing in the battle of life and death. In such a situation, the same thing has been said for a long time that you should wash your hands, use a sanitizer and most importantly wear a mask. Not only this, now the emphasis is also on wearing double masks. Doctors say that it reduces the chances of getting infected. But do you know what mistakes should not be done while wearing a double mask? Probably not, so let's know what to take care of.

कोरोना वायरस हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। लोग संक्रमित हो रहे हैं और काफी लोग जिंदगी और मौत की जंग में हार भी रहे हैं। ऐसे में काफी पहले से एक ही बात कही जा रही है कि अपने हाथों को धोते रहे, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सबसे जरूरी कि मास्क जरूर पहनें। यही नहीं, अब तो डबल मास्क पहनने पर भी जोर दिया जा रहा है। डॉक्टर बताते हैं कि ये संक्रमित होने की सभावनाओं को कम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डबल मास्क पहनते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

#Coronavirus #Doublemask
Recommended