Corona Virus में Viral Home Remedy का सच आया सामने, जरूर देखें वीडियो | Boldsky
  • 3 years ago
In the second wave of Corona virus in the country, various types of messages on the social media of protection against Corona are becoming viral. If you or a member of your family has become corona infected, then you must also read this news before being treated on your behalf or on social media by viral means. In fact, a viral message claims that a student of Pondicherry University has found a home remedy for corona virus and has also been approved by the World Health Organization (WHO). The Fact Check Unit of the Central Government's Letter Information Office (PIB) has revealed the truth about this viral message. PIB Fact Check tweeted and told not to share such misleading messages. Trust only the official sources for the correct information related to Covid-19.

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कोरोना से बचाव के सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गया है, तो आप भी अपनी तरफ से या सोशल मीडिया पर वायरल तरीकों से इलाज करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पांडिचेरी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कोरोना वायरस का घरेलू उपचार ढूंढ लिया है व विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भी इसे स्वीकृति दी गई है। केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने इसको वायरल मैसेज को लेकर सच्चाई सामने ला दी है। पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर बताया कि ऐसे भ्रामक संदेश साझा न करें। कोविड-19 से जुड़ी सही जानकारी हेतु आधिकारिक सूत्रों पर ही विश्वास करें।

#CoronaVirusFakeHomeRemedy
Recommended