Coronavirus: कोरोना संकट पर PM Modi और Joe Biden में बात, जानें क्या हुई चर्चा ? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In the midst of the Corona crisis in India, Prime Minister Narendra Modi spoke to US President Joe Biden on the phone on Monday night, the two leaders discussed about the situation of Corona in their respective countries. After this conversation, PM Modi tweeted that there was a useful conversation with Joe Biden. We discussed in detail the status of COVID in both countries. I thanked President Biden for the support that America is providing to India.

भारत में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से सोमवार रात फोन पर बात की,दोनों नेताओं के बीच अपने-अपने देशों में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा हुई. इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जो बाइडेन के साथ उपयोगी बातचीत हुई. हमने दोनों देशों में COVID की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. मैंने भारत को अमेरिका द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन के लिए राष्ट्रपति बिडेन को धन्यवाद दिया।

#Coronavirus #PMModi #JoeBiden
Recommended