Oxygen की वजह से नहीं गंवानी पड़ेगी जान, Train, Flight और Navy ला रहे 'प्राणवायु' । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian Railway's 'Oxygen Express', carrying oxygen tankers, reaches Lucknow from Jharkhand's Bokaro. And The Indian Air Force boosted its efforts to transport medical oxygen as the country fights with a shortage of the gas, hospital beds and medicines due to raging coronavirus disease (Covid-19). An Air India flight, carrying 500 BiPAPs, 250 oxygen concentrators & other medical supplies from Singapore, landed in Mumbai last night.

कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है, तो वहीं, कोविड मरीजों के सामने ऑक्सीजन और बेड न मिलने से परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से कोविड मरीज दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में महामारी के इस महा संकट काल के दौरान ऑक्सीजन की स्पलाई का काम तेजी से किया जा रहा है। नभ, जल, थल तीनों मार्गों से ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कहीं लगातार पटरियों पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस दौड़ रही है तो वायुसेना, नौसेना भी इस काम में तत्परता से जुटी है।

#India​ #Oxygen​​ #COVID19​ #Oxygenexpress

Recommended