Karnataka Lockdown: Corona की चेन तोड़ने के लिए Karnataka में 14 दिन का Lockdown | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The country is currently facing the second wave of Corona virus. Daily disturbing news is coming out. There is talk of shortages of medicines, oxygen, ambulances and beds in hospitals. There is also a crowd in the crematoriums and cemeteries. The situation is as if the system has failed. Many state governments are on the way to lockdown. Meanwhile, a 14-day lockdown has been announced in Karnataka.

देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रही है. रोजाना परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. दवाइयों, ऑक्सीजन, एंबुलेंस और अस्पतालों में बेड्स की कमी की बातें आम हो चली हैं. श्मशानों और कब्रिस्तानों में भी भीड़ है. हालात ऐसे हैं जैसे मानो सिस्टम फेल हो चुका है. कई राज्य सरकार लॉकडाउन की राह पर है. इस बीच कर्नाटक में 14 दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया है.

#KarnatakaLockdown #Coronavirus #oneindiahindi
Recommended