Mann Ki Baat : पीएम मोदी बोले- कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में न आएं | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Prime Minister Narendra Modi spoke of mind amidst increasing cases of corona virus. The mind's focus was on the Corona crisis. PM Modi said that the second wave of Corona has shaken the country. He said that the corona virus is testing the patience and suffering of the people of the country. Many people have lost untimely loved ones. This is the time to fight freshly. State governments are also busy in carrying out their responsibilities. Has happened. The battle is being fought against Corona with full force. PM Modi said that take care of yourself and take care of your family.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की. कोरोना संकट पर ही मन की बात फोकस था. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस देश के लोगों की धैर्य और दुख सहने की परीक्षा ले रहा है. कई लोगों ने असमय अपनों को खोया है. ये समय हौसले से लड़ाई लड़ने का है. राज्य की सरकारें भी दायित्व निभाने में जुटे हुए. हुए हैं. पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अपना भी ध्यान रखिए और अपने परिवार का ध्यान रखिए.

#MannKiBaat #PMModi #oneindiahindi
Recommended