Babar Azam failed to break Virat Kohli's fastest 2000 T20I runs record in harare | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Babar Azam again misses chance of Breaking Virat Kohli's big record, As Pakistani captain was dismissed on 41 runs against Zimbabwe in On-going T20I Series. Babar Azam needed 58 runs to break Kohli's fastest 2000 T20I runs record. but Babar Azam managed to score only 41 runs and he is now left with 17 runs to achieve this milestone. Virat Kohli completed this milestone in 56 innings. Babar Azam has still 4 innings left to break Kohli's record. Hoping to get in next match.

बाबर आजम एक बार फिर विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं. पाकिस्तानी फैन्स बेसब्री से बाबर आजम से कोहली के सबसे तेज 2000 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का इन्तजार कर रहे थे. पर लगातार दूसरे मैच में भी बाबर आजम ऐसा नहीं कर सके. बाबर आजम 17 रनों से चूक गए. इस समय बाबर के 1983 रन है, 51 पारियों में. जबकि कोहली ने 56 पारियों में दो हजार रनों का आंकडा पार किया था. दूसरे मैच में बाबर आजम को 58 रनों की दरकार थी. पर बाबर आजम मात्र 41 रन ही बना सके. 45 गेंदों का सामना किया. और चलते बने. बाबर आजम एक बड़े शॉट के लिए जा रहे थे. क्योंकि रन रेट तेजी से ऊपर की ओर भाग रहा था. पर छक्का मारने के चक्कर में अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार बैठे. बाबर आजम का विकेट गिरा. पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा.

#BabarAzam #Pakistan #MohammedRizwan
Recommended