Avalanche in Kinnaur Himachal: रल्ली के पास फिर Glacier गिरने से National Highway-5 बंद
  • 3 years ago
Himachal Pradesh ​के Kinnaur जिले के Ralli के पास गुरुवार रात को दूसरे दिन फिर Glacier गिरने से National Highway-5 बाधित हो गया है। इससे पहले बुधवार देर रात को Glacier गिरने से बाधित National Highway को प्राधिकरण ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया था। Ralli के पास National Highway पूरी तरह बाधित हो गया है। Glacier Point पर अभी भी खतरा बना हुआ है। SDM Kalpa Avnindra Sharma ने बताया कि National Highway Authority और Public Works Department NH-5 को बहाल करने में जुटा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आवाजाही करते समय सावधानी बरतें। National Highway Authority Rampur के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि हाईवे को बहाल करने का काम जारी है। Reckongpeo से Rampur और Shimla की ओर बसों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। Kinnaur जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी होने से बागवानों की चिंता भी बढ़ गई है।
Recommended