कोरोना की दवाई मांगने पर BJP नेता का स्वास्थ्य मंत्री ने किया अपमान II सीएम से की शिकायत !
  • 3 years ago
कोरोना काल में भी बीजेपी के मंत्रियों का नखरा हाई
बीजेपी नेता ने मांगी दवाई तो मंत्री ने लगा दी फटकार
बीजेपी नेता ने कोरोना पीड़ित के लिए मांगा था इंजेक्शन
स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी नेता का कर दिया अपमान
नेता ने ट्वीट कर सीएम योगी से की एक्शन की मांग
‘कमल-कमल’ का जाप करके चर्चा में आए थे नेताजी
उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात ऐसे हैं कि आम आवाम तो दूर अब सरकार से उसी की पार्टी के नेता नाराज दिख रहे हैं जिसका असर सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है…सोशल मीडिया पर अपनी ही पार्टी के रवैये से नाराज नेता अब जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और जमकर नाराजगी जता रहे हैं…क्योंकि इन्हे ये उम्मीद कभी नहीं थी कि अपनी ही सरकार के मंत्री से मदद मांगने पर जिल्लत झेलनी पड़ेगी…ये नेता है विनीत अग्रवाल शारदा जो मेरठ से ताल्लुक रखते हैं…बीजेपी नेता विनीत शारदा अग्रवाल ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री को इस उम्मीद में फोन मिला दिया कि वो जिसकी मदद करना चाहते हैं मंत्री जी उसमें सहयोग करेंगे लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी नेता का फोन पर ही अपमान कर दिया…जिसके बाद विनीत अग्रवाल शारदा काफी दुखी दिखे और ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री की सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर दी…दरअसल शारदा ने शुक्रवार को ट्वीट कर दावा किया कि हॉस्पिटल में एडमिट किसी मरीज के लिए मदद मांगने पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने उन्हें बहुत 'गंदा जवाब दिया…शारदा बीते लोकसभा चुनाव में एक सांस में दर्जनों बार बीजेपी का चुनाव निशाना 'कमल-कमल-कमल'.. बोलकर चर्चा में आए थे. जनसभा में एक सांस में नमो-नमो, कमल-कमल-कमल उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था…बीजेपी पदाधिकारी विनीत अग्रवाल शारदा ने शुक्रवार को ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है कि हॉस्पिटल में एडमिट किसी मरीज के लिए मदद मांगने पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने उन्हें बड़ा ही गंदा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अभी मैंने स्वास्थ मंत्री जयप्रताप जी से फ़ोन वार्ता की हमारे दो मरीज़ आगरा प्रभा हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन की ज़रूरत है. मंत्री जी ने बहुत गंदा जवाब दिया, ज़ो की इंसानियत को शर्मिंदा करने वाला है, आप कुछ कर सकें…विनीत अग्रवाल शारदा ने जैसे ही ये ट्वीट किया उसके बाद सियासी भचाल सा देखने को मिला…विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया और सरकार पर जमकर निशाना साधा…विपक्षी नेताओं ने कहा कि जब इंसानियत को शर्मिंदा करने वाला बयान योगी के स्वास्थ्य मंत्री अपने ही नेता को दे सकते हैं तो फिर आम आवाम का क्या हाल होगा आप समझ सकते है…विनीत अग्रवाल शारदा के इस ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप देखने को मिल रहा है और बीजेपी नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा है…हालात ये हैं कि बीजेपी नेताओं को विपक्षी दल और सत्ताधारी पार्टी के ही कई नेता जमकर कोस रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री के इस व्यवहार को इंसानियत का दुश्मन करार दे रहे हैं…कोरोना के ऐसे हालात में प्रदेश के मंत्रियों का ये रवैया लोगों की उम्मीदों को तोड़ने जैसा है…अब देखना ये है कि स्वास्थ मंत्री की सीएम से शिकायत करने वाले वीनीत शारदा के इस दर्द का मरहम क्या मिलता है…ब्यूरो रिपोर्ट
Recommended