देश को ऑक्सीजन संकट से उबारेगी रेलवे और एयरफोर्स, टैंकरों से फुल पहली ट्रेन कल पहुंचेगी मुंबई

  • 3 years ago
नई दिल्ली, 23 अप्रैल: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन तेजी से विस्फोटक होते जा रही है। शुक्रवार (23 अप्रैल) को एक दिन में कोरोना वायरस के 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं और 2,263 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस की बढ़ोतरी के बीच सबसे ज्यादा कमी मेडिकल ऑक्सीजन की हो रही है। इस बीच देश में ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी बड़ी दिक्कत हो रही है। देश में अब ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन करने का काम रेलवे और एयरफोर्स कर रही है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार (24 अप्रैल) को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचने की संभावना है। विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों को लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार (22 अप्रैल) को ही रवाना हुई थी। वहीं लखनऊ से बोकारो स्टील प्लांट के लिए खाली ऑक्सीजन टैंकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को ग्रीन कोरिडोर से भेजा जा रहा है।

Recommended