Babar Azam vs Virat Kohli Stats Comparison in SENA | Kohli vs Babar, who is Best? | Oneindia Sports
  • 3 years ago
One of the biggest cricketing debates in recent times is who among Virat Kohli and Babar Azam is the best ODI batsman. Though both the players are not the biggest of hitters, their consistency makes them the best in the format. Babar Azam, No. 1 Ranked ODI batsman is giving tough competition to Virat Kohli in recent years. And fans of their respective countries has started to compare both the batsman. But, In this video we are going to show you the stats of Kohli and Babar Azam performance in SENA countries.

विश्व क्रिकेट में SENA एक टर्म है. जिसका मतलब होता है. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया. कहा जाता है कि जो बल्लेबाज इन देशों में जाकर रन बनाता है. और शतक लगाता है. उसे बड़े खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा जाता है. बड़ा बल्लेबाज माना जाता है. वहीँ, इन देशों के खिलाडी अगर एशिया में आकर रन बनाते हैं. और टर्निंग ट्रैक पर अपना कौशल दिखाते हैं तो उन्हें बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. सेना कंट्रीज की पिचें एशियाई पिचों से काफी अलग होती है. गेंद स्विंग और सीम ज्यादा करती है. जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कठिन होता है. तेज और बाउंसी पिचों पर एशियाई बल्लेबाजों की खूब परीक्षा होती है. इसी सिलसिले में हमने सोचा कि आखिर क्यों नहीं विराट कोहली और बाबर आजम के प्रदर्शन पर बात की जाए. दोनों ही खिलाड़ी इस समय लिमिटेड ओवर फोर्मेट में बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. बाबर आजम तो फिलहाल नंबर वन बल्लेबाज भी हैं. जबकि कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर. तो चलिए शुरू करते हैं आंकड़ों के माध्यम से दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तुलना

#ViratKohli #BabarAzam #PAKvsIND
Recommended