नेताओं को लील रहा कोरोना II सपा के पूर्व मंत्री की पत्नी और सपा अधिवक्ता महासभा के अध्यक्ष की मौत

  • 3 years ago

यूपी में जानलेवा कोरोना का कहर लगातार जारी
सपा नेता और पूर्व मंत्री की पत्नी का कोरोना से निधन
सपा की अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष की भी मौत
एक साथ दो मौतों से पार्टी में दौड़ी शोक की लहर
सपा नेता को इलाज के लिए नहीं मिता अस्पताल में बैड
अस्पताल की बेंच पर ही नेता का निकल गया दम
सपा नेताओं में इस घटना के बाद पनप रहा गुस्सा

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर से आम और खास सब कराह रहे हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं लेकिन खुद उसपर अमल नहीं कर रहे हैं…बाजारों में अक्ल के अंधों की भीड़ कोरोना को कहर बरपाने का दावत दे रही है और ऊपर से सरकारी इंतजामों की खामियां लोगों की मौत का कारण बन रही हैं…अब खबर मिल रही है कि सपा नेता रामजी लाल सुमन के भाई और पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया…इन दो मौतों के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर देखने को मिल रही है और हर कार्यकर्ता स्तब्ध नजर आ रहा है…कोरोना संक्रमण को लेकर विकराल होती समस्या के बीच अस्पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की कमी लगातार बनी हुई है…मेरठ में समय पर बेड न मिलने के कारण समाजवादी अधिवक्ता महासभा के जिलाध्यक्ष भोजप्रताप सिंह तोमर की कोरोना से मौत हो गई…50 साल के भोजप्रताप सिंह तोमर कचहरी में वकालत करते थे…सपा नेता विपिन मनोठिया ने बताया कि उन्हें कई दिन से संक्रमण था, जिसकी दवा चल रही थी…बुधवार को सांस लेने में तकलीफ हुई और उनका फोन आया…जिसके बाद भोजप्रताप को अस्पताल लेकर गए, लेकिन कहीं आक्सीजन सिलेंडर तो कहीं बेड की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया…कुछ देर बाद सिलेंडर मिला तो बेड नहीं मिला…काफी देर तक मेडिकल कालेज के बाहर बेंच पर ही भोजप्रताप पड़े रहे…कई स्तरों पर फोन करने के बाद उन्हें भर्ती किया गया…भर्ती करने के दो घंटे बाद सपा नेता भोजप्रताप सिंह तोमर ने दम तोड़ दिया…सपा नेता विपिन मनोठिया का कहना है कि गंभीर मरीजों को भर्ती करने में देरी होने और उचित इलाज न मिल पाने से मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं…कोरोना से तीन दिन के भीतर दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई है…सपा नेता भोजप्रताप सिंह तोमर की मौत से अधिवक्ताओं में रोष है…भओज प्रताप सिंह के अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के छोटे भाई और पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन की पत्नी कलावती देवी सुमन का नोएडा के एक अस्पताल में निधन हो गया…वो कोरोना संक्रमित थीं…उनके निधन की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव बहरदोई में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए…आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे…हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है और अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं…कोरोना का कहर लगातार लोगों पर कहर ढा रहा है उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है…अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड न मिलने के चलते रोड़ पर ही मरीजों की मौत हो रही है लेकिन सरकार सिर्फ दावे करने में लगी है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended