सैफई मेडिकल कॉलेज से योगी सरकार का सौतेला व्यवहार II शिवपाल सिंह ने CM को लिखी चिट्टी !

  • 3 years ago
सैफई मेडिकल कॉलेज से दुश्मनी निभा रही योगी सरकार
दवाई, ऑक्सीजन और स्टाफ हर चीज की दिख रही कमी
कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज में असुविधाओं का अंबार
मामले पर शिवपाल सिंह यादव ने सरकार को लिखा पत्र
पत्र के जरिए हालातों को शिवपाल सिंह ने किया बयान
कोरोना संबंधी तमाम समस्याओं पर सरकार नहीं दे रही ध्यान

एक तरफ लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं और दूसरी तरफ इलाज के लिए जो अस्पताल तैयार हैं उनमें बुनियादी सुविधाएं देने में योगी सरकार फेल दिखाई दे रही है…और तो और सपा सरकार में बनकर तैयार हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के साथ भी योगी सरकार दुश्मनी निकाल रही है जिसका खुलासा होने के बाद सपा नेताओं के साथ साथ आसपास की जनता में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है…सैफई मेडिकल कॉलेज में लगे असुविधाओं के अंबार से कोविड सेंटर में मरीजों के इलाज में तो दिक्कत हो ही रही है वहीं कई और भी परेशानियां सामने आ रही हैं…सैफई मेडिकल कॉलेज की बदहाली को लेकर अब शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के मुखिया और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने की मांग की है साथ ही मौजूद अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया है…शिवपाल सिंह यादव ने पत्र लिखा और कहा कि ….


शिवपाल सिंह यादव के पत्र लिखे जाने के बाद से मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज और फर्रुखाबाद के लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि इन्ही जनपदों के लोग सैफई में इलाज करवाने आते हैं…लेकिन असुविधाओं के चलते उन्हे तमाम दिक्कतें हो रही थी…लोगों का कहना है कि सपा सरकार रहने तक सब बेहतर था लेकिन सरकार बदलते ही सुविधाओं की कमी देखने को मिलने लगी और मौजूदा सरकार ने हालात बद से बदतर कर दिए…शिवपाल सिंह यादव के मामले पर संज्ञान लेने पर लोगों को उम्मीद है कि अब स्थितियां सुधर जाएंगी…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended