Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि व्रत खोलते समय भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन | Boldsky

  • 3 years ago
इस साल 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2021) शुरू हुई, जो कि 21 अप्रैल तक चलेगी। 20 अप्रैल को महाष्टमी की पूजा होती है। कई लोग आज के दिन ही अपने व्रत खोल देते हैं। वहीं, कुछ लोग नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं। ऐसे में व्रत पूरा होने के बाद सभी को अच्छा-अच्छा खाने का मन होता है। लेकिन गर्मी के दिनों में व्रत खोलते समय हेवी खाना खाने से आपकी तबियत खराब हो सकती है। ऐसे में सवाल होता है कि व्रत के तुरंत बाद ऐसा क्या खाया जाएं कि आप अपनी रूटीन लाइफ में बिना किसी तकलीफ के वापस जा सकें? तो चलिए आज आपकी इसी समस्या को दूर करते है और आपको बताते हैं कि कैसे अपना व्रत खोलना चाहिए और क्या खाना चाहिए।नवरात्रि व्रत खोलते समय भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन.

Chaitra Navratri 2021 started from April 13 this year, which will run till April 21. On April 20, Mahashtami is worshiped. Many people open their fast today. At the same time, some people observe fast for nine days during Navratri. In this case, after the completion of the fast, everyone wants to eat well. But eating heavy food while opening the fast on summer days can spoil your health. In such a situation, the question is, what should be eaten immediately after the fast so that you can go back to your routine life without any trouble? So, let's overcome this problem today and tell you how to open your fast and what to eat.

Recommended