Lucknow में oxygen की कमी, gas agency के बाहर Cylinder के लिए लगी भीड़ । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Corona virus cases have increased all over the country including Uttar Pradesh. In such a situation, there has been a shortage of oxygen in front of the corona patients. Amid reports of oxygen shortage, people queued up outside a gas agency in Lucknow (Oxygen) demand has quadrupled. Supply goes to major Covid-designated hosptials, and to people needing it for personal use," said Divisionsal Sales Manager from Murari Gases Pvt Limited

उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आ चुका है. वहीं, राजधानी लखनऊ की हालत सबसे ज्यादा खराब है. यहां कोरोना के केसेस लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ साथ कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत छह गुना तक बढ़ गई है। ऐसे में लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जाने लगी है। । ऐसे में कई मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवानी पड़ रही है। राजधानी लखनऊ में रव‍िवार को लॉकडाउन वाले दिन ऑक्‍सीजन गैस एजेंसी के बाहर लोगों की लाइन लग गई।

#oxygen #Lucknow #corona
Recommended