AB de Villiers smashes 21 runs in Andre Russell over against Kolkata in Chennai|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
AB de Villiers picked up the innings after Maxwell left. The duo had notched up a 53-run stand before Pat Cummins dismissed the latter. The South African scored 76 runs from just 34 balls at a strike rate of 223.53. He hit nine fours and three sixes, taking on Andre Russell in the death overs. His batting assault helped Bangalore reach a huge total of 204 for 4. Bangalore scored 56 runs in the last three overs. For KKR, Varun Chakravarthy picked up two wickets in the powerplay and was the pick of the bowlers.

एबी डिविलियर्स कोलकाता के खिलाफ आए तो बड़े शांत थे. शुरूआती ओवरों में रन नहीं बना रहे थे. सिंगल सिंगल खेल रहे थे. पर अचानक उन्होंने अपना गीयर बदला. और ऐसा बदला कि 34 गेंदों में 76 रन ठोक डाले. जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे. एबी डिविलियर्स ने मैक्सवेल के साथ मिलकर कोलकाता के गेंदबाजों को खूब धोया. मैक्सवेल ने भी 78 रनों का योगदान दिया. साथ ही 9 चौके और तीन छक्के उन्होंने भी लगाए. एबी डिविलियर्स ने केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को सबसे ज्यादा कूटा. पहले ओवर में 17 रन मारे. फिर जब रसेल जब आखिरी ओवर करने आए तो उसमें एबी डिविलियर्स ने 21 रन बना डाले. जी हाँ, ओवर की पहली गेंद पर ही एबी डिविलियर्स ने रसेल का स्वागत चौके के हाथ किया.

#ABdeVilliers #AndreRussell #KKRvsRCB
Recommended