Coronavirus:CM Kejriwal बोले- Delhi में स्थिति बेहद गंभीर, चिट्ठी लिख PM से मांगी मदद|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Chief minister Arvind Kejriwal on Sunday said around 25,500 new COVID-19 cases have been reported in Delhi and the positivity rate has increased to nearly 30 per cent in the last 24 hours. He also said that the Delhi government has sought the Centre's help in ensuring adequate beds and supply of oxygen for Covid-19 patients.

राजधानी के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं और 100 से भी कम बेड बचे हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन की भी कमी हो रही है. अगले कुछ दिनों में 6000 ऑक्सीजन बेड का इंतजाम किया जाएगा.

#Coronavirus #ArvindKejriwal #OneindiaHindi
Recommended