Railway ऐसे पहुंचाएगा Corona की मार झेल रहे राज्यों को liquid medical oxygen । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Indian Railways has approved the transportation of liquid medical oxygen to liquid medical oxygen container trucks on a roll-on roll-off basis. With this special approval by the Ministry of Railways, Indian Railways will soon transport liquid medical oxygen filled cryogenic tanker trucks from one part of the country to another.

भारतीय रेल ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर ट्रकों को रोल-ऑन रोल-ऑफ आधार पर तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय द्वारा इस विशेष मंजूरी से भारतीय रेल जल्द ही देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक टैंकर ट्रकों को पहुंचाएगा। रेलवे ने क्रायोजेनिक टैंकरों में तरल मेडिकल आक्सीजन की ढुलाई के लिए एक नीति तैयार की है।

#India​ #COVID19​ #Maharashtra​ #OxygenSupply​
Recommended