विधायक चौधरी ने कोरोना से जंग के लिए दिए 20 लाख रुपये

  • 3 years ago
शाजापुर। कालापीपल मंडी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना एवं सीमित संसाधनों के बीच अब संकट की इस घड़ी में जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे है। कालापीपल विधायक कुल चौधरी ने कालापीपल में उपकरण हेतु 10 लाख एवं पोलाकला में 10 लाख रुपये विधायक से स्वीकृत किए हैं। विधायक चौधरी ने बताया कि कालापीपल क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोलायकला एवं कालापीपल में अस्थाई कवडसेंटर बनाने के लिए राशि स्वीकृत की है, ताकि इसमें आक्सीजन एवं दवाइयां एवं चिकित्सक उपलब्ध हो सके। क्षेत्र की जनता को इस महामारी में इलाज के परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक है कि यहां सेंटर बनाकर संसाधन जुटाए जाएं। आगे और भी जरूरत पड़ेगी तो इस महामारी में राशि की व्यवस्था के प्रयास किये जायेंगे।

Recommended