रोजा रखने को लेकर बेरछा में बच्चों में भी खासा उत्साह

  • 3 years ago
शाजापुर। पवित्र माह रमज़ान की खुशियां मंगलवार शाम चांद दिखाई देने के साथ शुरू हो गई। मुस्लिम समाजजनों के लिए इबादत का दौर शुरू हुआ। मुस्लिम समाजजनों ने बुधवार को खुदा की इबादत करते हुए पवित्र माह रमजान के पहला रोजा रखा । रोजा रखने को लेकर बेरछा में बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। अलसुबह सेहरी से लेकर इफ्तारी तक निर्जल उपवास रख पहला रोजा रखा तथा इफ्तारी के समय विभिन्न व्यंजनों व फल-फ्रूट को ग्रहण कर रोजा पूरा किया गया। कोरोना के चलते घरों 'में ही रहकर इबादत की जा रही है।

Recommended