देश पर Coronavirus से भी ज्यादा भारी पड़ रही राजनीति, आस्था और लापरवाही। Covid-19 India
  • 3 years ago
Coronavirus Updates India: कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) अपने पूरे शबाब (Peak) पर पहुंचने को बेताब है। बावजूद इसके लोगों का लापरवाह (Carelessness) रवैया खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। कहीं चुनाव (Elections) के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और मास्क (Mask) जैसे नियम भुलाए जा रहे हैं तो कहीं आस्था के नाम पर...कुंभ (Kumbh), पूजा-पाठ, नमाज (Namaz) और उत्सवों (Festivals) में तो कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocal) की धज्जियां ही उड़ा दी जाती हैं। ऐसे में कोई ताज्जुब नहीं की कोरोना के एक्टिव केस (Active Case) तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी गंभीर मुद्दे पर देखिए जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट
Recommended