Suez Canal Case: Egypt ने 'Ever Given' Ship को किया जब्त, लगाया भारी जुर्माना | वनइंडिया हिंद
  • 3 years ago
Egypt seized a giant container vessel that closed off the Suez Canal last month as it sought compensation of over $900 million for the blockage. A court in the city of Ismailia granted the request regarding the Ever Given vessel at the behest of the Suez Canal Authority, state-run Ahram Gate reported on its website. It did not say who the SCA wants compensation from.

मिस्र की स्वेज नहर में 6 दिन तक फंसे कार्गो शिप एवर गिवन को जब्त कर लिया गया है. मिस्र की सरकार ने यह कदम स्वेज कैनाल अथॉरिटी की अपील पर इस्लामिया शहर की अदालत की तरफ से जारी आदेश के बाद उठाया है. अथॉरिटी ने इस शिप पर 7500 करोड़ रुपए से ज्यादा का भारी भरकम जुर्माना लगाया है. इस जहाज के 23 मार्च से 29 मार्च के बीच नहर में फंसे होने से ये रूट जाम हो गया था.

#SuezCanalCase #Egypt #Ship #OneindiaHindi
Recommended