Shoaib Akhtar lashes out at Babar Azam's slow innings in 2nd T20I vs South Africa| Oneindia Sports

  • 3 years ago
शोएब अख्तर, क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज. आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. शोएब अख्तर बेख़ौफ़ हैं. और वो बोलते भी बिना हिचकिचाहट के ही हैं. शोएब अख्तर को कभी डर नहीं लगा है कि पीसीबी का क्या रिएक्शन होगा या जिस खिलाड़ी की आलोचना कर रहे हैं. उस खिलाड़ी का क्या रिएक्शन होगा. शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को डांट लगाई है. बाबर आजम पर शोएब अख्तर जमकर बरसे हैं. और उन्होंने बाबर को क्रिस गेल और कोहली से सीख लेने को कहा है. दरअसल, बाबर आजम की धीमी पारी से शोएब अख्तर नाराज दिखे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम ने 50 गेंदों का सामना किया और 50 रनों की पारी खेली. इस मैच में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. बल्लेबाजी करना पिच पर आसान नहीं था.

Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar has slammed Babar Azam for playing a slow brand of cricket in the second T20I game against South Africa. Akhtar called out the Pakistan skipper for scoring just 50 off 50 balls at a strike rate of 100 as wickets kept falling on the other end. Akhtar said Pakistan batsmen need to retrospect and think what players like Virat Kohli and Chris Gayle would do if they find themselves in a similar situation. The former Pakistani quick advised Babar Azam to improve his strike rate in T20 cricket.

#BabarAzam #ShoaibAkhtar #SAvsPAK

Recommended