Coronavirus in Delhi : चौथी लहर से दिल्ली बेहाल, Satyendra Jain से जानें Update | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The increase in the number of corona virus in the country continues to grow. The capital Delhi has also once again been hit by the Corona epidemic and every day Corona cases are setting new records. Delhi Health Minister Satyendra Jain said on Wednesday that Corona cases are increasing very fast in the country and in Delhi, there were 6,000 beds a week ago, now there are more than 13,000 beds in Delhi, we are increasing the beds very fast. There is no shortage of ventilators.

देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में बढ़ोतरी होना बदस्तूर जारी है. राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गई है और हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि देश और दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, एक हफ़्ते पहले 6,000 बेड थे, अब दिल्ली में 13,000 से ज़्यादा बेड हैं, हम बहुत तेज़ी से बेड बढ़ा रहे हैं। वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है।

#CoronavirusDelhi #SatyendraJain #oneindiahindi

Recommended