नए मरीजों में 55 पुरुष और 33 महिलाएं, युवाओं की संख्या ज्यादा

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले में सोमवार को सामने आए 88 नए मरीजों में 55 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल हैं। कुछ मरीज एेसे भी हैं जो एक ही परिवार के हैं और एक घर में एक से अधिक मरीज सामने आए हैं। जिले में बीते साल तक कोरोना संक्रमण मरीज से स्वजन तक नहीं पहुंच रहा था। किंतु अब संक्रमण पूरे परिवार तक को शिकार बना रहा है। नए मरीजों में 11 मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि शेष 77 मरीज इससे कम उम्र के हैं। सोमवार को मिले नए मरीजों में कोई भी बच्चा शामिल नही है।

Recommended