मोहन बड़ोदिया में आज स्वेच्छा से लॉकडाउन

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया में वैश्विक आपदा महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मोहन बड़ोदिया के संपूर्ण व्यापारी गण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा आज सोमवार को एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन स्वैच्छिक रूप से रखा गया है। नगर में सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार संपूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपील की है कि हाट बाजार में कोई भी व्यापारी दुकान ना लगाएं।आवश्यक वस्तु के तहत सिर्फ मेडिकल की दुकान व अस्पताल ही खुली रहेंगे व सुबह सात से नौ एवं शाम सात से नौ बजे तक दूध की दुकानें खुली रहेंगी। लॉकडाउन सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह छह बजे तक रहेगा। सभी व्यापारियों व नागरिकों से अपील की गई है कि आपकी अपनी व अपनों की वअपने गांव की सुरक्षा के लिए सहयोग प्रदान करें। सावधान रहें, सतर्क रहें।अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। कोविड-19 की गाइडलाइन का संपूर्ण रूप से पालन करें।मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी का ध्यान रखें।

Recommended