Somvati Amavasya 2021: इस दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना पितृ हो जाएंगे नाराज । Boldsky
  • 3 years ago
12 अप्रैल 2021, दिन सोमवार को सोमवती अमावस्या है। सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस साल 12 अप्रैल को पड़ने वाली अमावस्या साल की पहली और अंतिम सोमवती अमावस्या है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन लोग पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान व तर्पण करते हैं। कहा जाता है कि इस दान का फल दोगुना मिलता है।

On 12 April 2021, the day is Somvati Amavasya on Monday. Amavasya falling on Monday is called Somavati Amavasya. Amavasya falling on 12 April this year is the first and last Somavati Amavasya of the year. According to religious beliefs, on the day of Amavasya, people offer pindadan and tarpan for the peace of the ancestor's soul. It is said that the fruit of this donation is doubled.

#SomvatiAmavasaya
Recommended