Sam Curran imitates Ravindra Jadeja's sword celebration during CSK practice match|Oneindia Sports

  • 3 years ago
Sam Curran is known more for his bowling than batting, but he has played quite a few decent knocks, both for England and his domestic teams. The southpaw has also opened the batting and doesn’t mind taking on the opposition bowling attack. In 2019, Curran made his Indian Premier League (IPL) debut for Kings XI Punjab. In 2020, he moved to the Chennai Super Kings (CSK) where he plays under the leadership of MS Dhoni. Recently, he took part in the practice games before the 2021 edition of the cash-rich and prestigious T20 league. In the meantime, Curran was seen imitating Ravindra Jadeja’s trademark sword celebration. The former seemed to have nailed the same with perfection.

विश्व क्रिकेट में हर खिलाड़ी का अंदाज अलग होता है. खिलाड़ी अपने अंदाज, स्टाइल, एट्टीट्युड की वजह से जाने जाते हैं. और आज के दौर में खिलाड़ी अपने सेलिब्रेशन से भी. जैसे शिखर धवन को ले लीजिये. वो जब भी शतक मारते हैं. तो मूंछों पर ताव देते हैं. जबकि कई बार वो जांघ पर ताली बजाके ले पंगा करते हैं. कुछ ऐसा ही रविन्द्र जडेजा का भी ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन है तलवार बाजी. जब भी जडेजा पचासा या शतक जड़ते हैं. तो तलवार बाजी कर सेलिब्रेट करने लगते हैं. ऐसा कई बार करते हुए हमने उन्हें देखा है. फैन्स भी जडेजा के इस सेलिब्रेशन का खूब इंतजार करते हैं. खैर, चेन्नई के युवा ऑलराउंडर सैम करन भी इन दिनों रविन्द्र जडेजा के ही शरण में हैं. और खूब उनकी नकल भी कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK के खिलाड़ियों ने मिलकर एक प्रैक्टिस मैच खेला. इस मुकाबले में सैम करन और रवींद्र जडेजा एक ही टीम में थे. उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी.


#SamCurran #RavindraJadeja #CSK

Recommended