MI vs RCB, IPL 2021 : Rohit Sharma run out by Virat Kohli in Chennai|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
रोहित शर्मा का रन आउट से पुराना नाता है, इतना रिश्ता है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट होने का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. रोहित शर्मा कुल 36 बार रन आउट में शामिल हो चुके हैं. जिसमें 11 बार तो खुद रन आउट हुए हैं. और 25 बार पार्टनर को रन आउट करवाया है. अब इसे आप जानबूझकर ले लें. या फिर कुछ और कहें. पर सच्चाई ये है कि रन आउट के मामले में रोहित शर्मा का कोई जोर नहीं है. आईपीएल के पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा आउट हुए. लेकिन, रन आउट. दिलचस्प बात ये है कि इस बार खुद नहीं हुए. बल्कि क्रिस लिन की वजह से रन आउट हुए हैं. चहल के ओवर की बात है. 12 रन कूट चुके थे. क्रिस लिन आखिरी गेंद का सामना कर रहे थे. और उन्होंने आउटसाइड ऑफ स्टम्प की तरफ एक गेंद फेंकी. जिसे हल्के से कवर पॉइंट की दिशा में क्रिस लिन ने खेला.

Mumbai Indians skipper Rohit Sharma’s maiden IPL 2021 outing ended in an unfortunate run-out as a horrible mix-up ensued between him and debutant Chris Lynn. It all happened on the sixth ball of the 4th over bowled by leg-spinner Yuzvendra Chahal when Chris Lynn rocked on the backfoot and stroked the leggie towards the cover region. Rohit was keen to run for a single and Lynn’s initial couple of steps ensured that the Mumbai Indians skipper set off. But Lynn backed off and sold Rohit down the river as after having reached halfway through the pitch, the ‘Hitman’ had no chance of returning back to the crease as Virat Kohli fired in the throw.

#ViratKohli #RohitSharma #IPL2021
Recommended