Corona Update India: CMs के साथ मीटिंग में क्या बोले PM Modi, जानें बड़ी बातें | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
PM Narendra Modi on Thursday said the country does not need a lockdown to tackle the COVID-19 crisis. Addressing a meeting of the chief ministers on the current situation of the coronavirus, he said, Earlier we did not have the infrastructure to deal with the pandemic and we had to use lockdown as a tool, but today we do not need a lockdown.

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार और मौजूदा हालात को लेकर गुरुवार को पीएम मोदी ने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण बढ़ाने पर ज़ोर दिया। टीकाकरण के काम में तेजी लाने के लिए उन्‍होंने कहा कि हम 11 से 14 अप्रैल के बीच 'टीका उत्सव' मनाकर ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं।

#Coronavirus #Narendramodi #covid19

Recommended