MI vs RCB, IPL 2021 : Rajat Patidar likley to make IPL debut against Mumbai| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


RCB will be eyeing their maiden IPL title in the upcoming 14th season of the league, scheduled to begin on April 9. The Virat Kohli-led is preparing hard in the nets as they will play the tournament’s opening game against Mumbai Indians. With Kohli going to open the innings, the middle-order looks a bit inexperienced. However, having the likes of AB de Villiers in the team. Apart from De Villiers, two uncapped players, Mohammed Azharuddeen or Rajat Patidar, are expected to strengthen the middle-order of RCB. Both the players have impressed in the domestic circuit and hence paved their way in the RCB squad.

मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2021 का ये पहला मुकाबला है. और दोनों टीमों ने इस मैच के लिए कमर कस ली है. आरसीबी के लिए हर मुकाबला करो या मरो जैसा ही है. क्योंकि इस टीम को खिताब जीतना है. और खिताब जीतना आरसीबी के लिए काफी अहम है. अब तक एक भी ट्रॉफी आरसीबी ने नहीं जीती है. पर मुंबई के साथ ऐसा नहीं है. मुंबई हमेशा से शुरुआती के कुछ मैचों में धीमी शुरुआत करता है. पहला मैच हारता जरुर है. पर टूर्नामेंट जीत लेता है. मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2021 का ये पहला मुकाबला है. और दोनों टीमों ने इस मैच के लिए कमर कस ली है. आरसीबी के लिए हर मुकाबला करो या मरो जैसा ही है. क्योंकि इस टीम को खिताब जीतना है. और खिताब जीतना आरसीबी के लिए काफी अहम है. अब तक एक भी ट्रॉफी आरसीबी ने नहीं जीती है. पर मुंबई के साथ ऐसा नहीं है. मुंबई हमेशा से शुरुआती के कुछ मैचों में धीमी शुरुआत करता है. पहला मैच हारता जरुर है. पर टूर्नामेंट जीत लेता है.

#ViratKohli #RCBvsMI #IPL2021
Recommended