MI vs RCB 2021 : Virat Kohli Stats against Mumbai| MI vs RCB Stats| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Virat Kohli must have given enormous hope and joy to the RCB faithfuls when he declared that he was looking to open the innings in IPL 2021. But it must have given sleepless nights to the team managements of the opposing franchises as it would have brought back memories of the 2016 season. Kohli had opened the innings for RCB that year and scored an IPL-record 973 runs, the most in a single season, with 4 centuries to his name. When he gets out in the middle on Friday in the opening encounter of IPL 2021, the RCB skipper would want to make statement early in the tournament against favourites and two-time defending champions Mumbai Indians.

मुंबई इंडियंस और आरसीबी, आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीम. एक ने पांच खिताब अपने नाम किये हैं. और एक को खिताब नसीब ही नहीं हुआ है. आरसीबी की हर साल की कोशिश रहती है कि खिताब जीतकर खाता खोला जाए. पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर देते हैं. क्योंकि 13 आईपीएल सीजन में आठ बार तो यही दोनों टीमों ने खिताब आपस में बांटे हैं. मुंबई इंडियंस ज्यादा कामयाब है. खैर, बात करने जा रहे हैं विराट कोहली के बारे में, जो एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी करेंगे. आईपीएल 2021 में आरसीबी को लीड करेंगे. लिहाजा, बल्ले के साथ कोहली को कप्तानी में भी दम दिखाना पड़ेगा. मुंबई इंडियंस और आरसीबी में मुकाबले यादगार अब तक हुए हैं. 19 बार मुंबई ने जीता है, जबकि 10 मैच आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ जीते हैं. पिछले सीजन दो बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी.

#ViratKohli #RCBvsMI #IPL2021
Recommended